रायपुर

शराब दुकान में अवैध निर्माण, चखना सेंटर तोड़ा
20-Jun-2025 6:42 PM
 शराब दुकान में अवैध निर्माण, चखना सेंटर तोड़ा

रायपुर, 20 जून। निगम जोन 1 की टीम  ने रिंग रोड में शराब दुकान और अन्य अवैध निर्माणों को अभियान चलाकर तोड़ा।  अधिकारियों ने बताया कि सडक़ पर अत्यधिक यातायात जाम होने और अत्यधिक मात्रा में प्लास्टिक कचरा फैलाने की जनशिकायत स्थल निरीक्षण के दौरान सही पाए जाने पर  चखना सेंटर को तोड़ा।


अन्य पोस्ट