रायपुर
चिन्मय दावड़ा के अवैध प्लाटिंग पर निगम का जेसीबी चला
20-Jun-2025 6:40 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 जून। निगम के जोन 10 की टीम ने वार्ड 55 क्षेत्र के दावडा कालोनी में लगभग 2 एकड निजी भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की। वहां निर्मित अवैध सीसी रोड को जेसीबी से काटा। यह अवैध प्लाटिंग चिन्मय दावड़ा द्वारा की जा रही थी। प्रकरण में नियमानुसार प्रक्रिया के तहत अवैध प्लाटिंग करने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
अधिकारियों ने कहा कि प्राय: बिल्डर और कालोनाईजर भूमियों का विक्रय कर निकल लेते है एवं असुविधाएं ऐसे क्षेत्रों को घेरे रखती हैँ। ऐसे में वहां के रहवासी इस हेतु बिल्डर को नहीं, आम तौर पर नगर निगम को ही दोष देते हैँ। अवैध प्लाटिंग संबंधी कार्यो की अवैधानिक गतिविधियों पर नियमानुकुल कडाई से नगर निगम क्षेत्र में कारगर अंकुश लगाने अभियान चलाया जा रहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


