रायपुर

रायपुर, 20 जून। राजधानी सहित आसपास के इलाकों में साइबर अपराध के मामले बढ़ गए हैं। शहर पुलिस ने दो दिनों में ठगी के चार मामले दर्ज किए। इनमें छात्र के साथ धोखाधड़ी और एमबीबीएस की सीट दिलाने के नाम पर लगभग 11 लाख की ठगी हुई थी। टिकरापारा पुलिस ने साइबर ठगी का एक मामला दर्ज किया है। घटना एक साल पहले की है। जहां देवांगन चेम्बर केबी ट्रेडर्स देवपुरी में पंडरी निवासी हेमंत कुमार के साथ ट्रेडर्स के संचालक ने शेयर मार्केट में इनवेट पर दुगुना मुनाफा का झांसा देकर 17 लाख की ठगी कर दी।
हेमंत कुमार ने इसकी रिपोर्ट टिकरापारा थाना में दर्ज कराई कि केबी ट्रेडर्स से उसका जनवरी 2024 में परिचय हुआ था। इस दौरान आरोपी कुलदीप भतपहरी ने हेमंत को शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर डबल मुनाफा की स्कीम बताया था। इसके बाद उसने हेमंत को अपने झांसे में लेकर अलग-अलग किस्तों में लगभग 17 लाख रूपए का इनवेस्ट कराया। हेमंत भी कुलदीप के झांसे में आ गया। और उसे उसके बताए खाता में पैसा जमा करा दिए। जिसके बाद कुलदीप ने उसे शेयर में लॉस होने जैसा बहाने बनाने लगा। और इनकम के पैसे देना भी बंद कर दिया। हेमंत के बार-बार फोन करने पर कुलदीप के द्वारा कोई जावाब नहीं दिया गया। साल भर बीत जाने के बाद भी कुलदीप ने कोई पैसा वापस नहीं किया। ठगी होने के शक में हेमंत ने इसकी रिपोर्ट टिकरापारा थाना में दर्ज कराई है।