रायपुर

रिकॉर्ड रूम में अव्यवस्था, राजस्व अफसरों को नोटिस
20-Jun-2025 6:10 PM
रिकॉर्ड रूम में अव्यवस्था, राजस्व अफसरों को नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 जून। रायपुर कमिश्नर ने गुरुवार को रायपुर कलेक्ट्रेट, जिला पंचायत, और तहसील दफ्तर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान तहसील दफ्तर में रिकॉर्ड रूम में अव्यवस्था पर नाराजगी जताई। उन्होंने नायब तहसीलदार, और तहसीलदार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

 कमिश्नर महादेव कावरे ने रायपुर जिले मुख्यालय के कलेक्ट्रेट, जिला पंचायत, तहसील का निरीक्षण किया।  कलेक्ट्रेट नाजऱात में 2 करोड़ से अधिक राशि का कैशबुक में अंतर को एक हफ्ते में स्पष्ट करने कहा है।

कमीश्नर ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने विशेषकर दो वर्ष ज़्यादा समय से लंबित को प्राथमिकता से निराकरण करने निर्देश दिए हैं। श्री कांवरे इस बात से नाखुश थे कि रिकॉर्ड रूम में 2 हजार से अधिक प्रकरण जमा नहीं हुए हैं। इस पर तहसीलदार,नायब तहसीलदारों और वाचकों को नोटिस किया है। जि़ला पंचायत, आबकारी, खनिज,आदिवासी विकास में कैशबुक अद्यतन नहीं होने से नाराजग़ी और संबंधित को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।


अन्य पोस्ट