रायपुर

पेंशनर्स महासंघ की बैठक 21 से
19-Jun-2025 7:24 PM
 पेंशनर्स महासंघ की बैठक 21 से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 19 जून। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ की  तीन दिवसीय राष्ट्रीय बैठक नासिक (महाराष्ट्र) में 21 जून से आयोजित की गई है। इसमें छत्तीसगढ़ सेप्रांतीय पदाधिकारी श्रीमती द्रौपदी यादव पत्थलगांव, बी के वर्मा दुर्ग, आर एन ताटी जगदलपुर, श्रीमती कुंतीराणा बिलासपुर तथा प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव संगठन मंत्री टी पी सिंह और कोषाध्यक्ष बी एस दसमेर आमंत्रित किए गए हैं। ये सभी 20  को  रवाना होंगे। महासंघ के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष जे पी मिश्रा तथा संभागीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार त्रिवेदी ने  बताया है कि बैठक के पहले दिन देश-प्रदेश में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ की संगठनात्मक स्थिति पर विचार विमर्श कर पेंशनर्स हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।

 दूसरे दिन 22 जून को चिंतन शिविर में प्रदेश अध्यक्ष सी एच सुरेश केरल के मार्गदर्शन होगा।उसके बाद पेंशनरों की मुख्य समस्याओं पर चिंतन मनन करेंगे। इसमें प्रमुख रूप से 80 वर्ष के उम्र के स्थान पर 65 वर्ष उम्र के बाद अतिरिक्त वेतन वृद्धि, रेल टिकट में छूट, कैशलेश चिकित्सा, मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के पेंशनरों को धारा 49 से मुक्त करने,केंद्र के समान केन्द्र के देय तिथि पर सभी राज्यों में महंगाई राहत (डीआर) देने तथा पेंशन को आयकर से मुक्त करने आदि के अलावा अन्य राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय पेंशनर्स हितैषी मुद्दों पर चर्चा करेंगे।


अन्य पोस्ट