रायपुर

सूने घर में चोरी 47 हजार के जेवर, नगदी पार
19-Jun-2025 7:23 PM
सूने घर में चोरी 47 हजार के जेवर, नगदी पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 19 जून। आरंग के ग्राम पारागांव में बुधवार को शाला प्रवेश उत्सव के दिन बच्चों के साथ स्कूल गए दंपति के सूने मकान में चोरी हो गई। शशिकांत बंजारे के घर से अज्ञात चोर 30 हजार के जेवर और 17 हजार नगदी कुल 47 हजार की चोरी कर ले गए।

इसकी रिपोर्ट शशिकांत ने आरंग थाना में दर्ज कराई कि कल सुबह 11.30 बजे वह अपने बच्चे के साथ घर में ताला लगाकर गांव के स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव में भाग लेने गए थे। जो कार्यक्रम के बाद दोपहर 2 बजे घर वापस आये तो, देखे कि मेन गेट में ताला लगा था। जिसको खोलकर अंदर जाने पर हॉल के कमरे मे लगा ताला टूटा हुआ था। अंदर रखी आलमारी का लॉक भी टूटा हुआ था। उसमें रखा 5 ेसोना पत्ती, चांदी का करधन, पायल , सिक्का , चाबी गुच्छा कुल किमती 30000 रूपये एवं नगदी 17000 रूपये एवं पेन कार्ड, ए.टी.एम.कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आई डी कार्ड को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है ।  रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ 331-2, 305 का अपराध दर्ज किया है।


अन्य पोस्ट