रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 जून। नई बिजली दरों के प्रस्ताव को लेकर राज्य विद्युत नियामक आयोग में आज से जन सुनवाई शुरू हुई। बिजली बिल की दरों में बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस ने आयोग के दफ्तर के सामने विरोध प्रदर्शन किया। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने लालटेन लेकर न?ई दरों का विरोध किया। और फिर आयोग के समक्ष अपना पक्ष रखते हुए दरें न बढ़ाने की बात कही। विकास ने कहा कि मई महीने के बिल में 7:15 फीसदी एफपीपीएस शुल्क से महंगी बिजली दर का भार उठाना होगा।पावर कंपनी की 4500 करोड़ की घाटे की याचिका का भुगतान छत्तीसगढ़ की जनता करेगी।
बिजली की दर बढऩा तय है चोरी छुपे जनसुनवाई की जा रही। स्मार्ट मीटर सरकारी कार्यालयों मे पहले लगनी है लेकिन अभी तक 15 त्न विभागो में भी नहीं लगा और आम आदमी को परेशान किया जा रहा। सरकारी कार्यालयों का 1750 करोड़ रुपए का बिजली बिल बकाया है। विकास ने सरप्लस बिजली वाला प्रदेश होने के बाद भी लगातार बिजली की दरों में वृद्धि का कारण पूछा। इस दौरान शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे, कन्हैया अग्रवाल श्रीकुमार मेनन, आकाश तिवारी,कमलाकांत शुक्ला, सुनील बाजारी, प्रशांत ठेंगड़ी, शीनू, देवकुमार साहू, ईश्वरी नामदेव, संदीप तिवारी, विनोद कश्यप, कुणाल दुबे, अनिल रायचूरिया, शीतेंद ठाकुर, अजय निषाद, प्रीति सोनी, विकास अग्रवाल,डोमेश शर्मा, शाहरुख अशरफी, अभिषेक ठाकुर, वेद प्रकाश कुशवाहा, हर्षित जायसवाल सहित सैकड़ों कांग्रेसी उपस्थित थे।