रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 जून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विप्र कला, वाणिज्य एवं शारीरिक शिक्षा माहाविद्यालय व दिशा कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय नेशनल सेमीनार का आयोजन कल 20 व 21 जून को किया जा रहा है।
विप्र कॉलेज के सभागर में रोल आफ योगा प्रैक्टिस इन द डेवलपमेंट आफ फिजिकल एंड मेंटल एबिलिटी आफ प्लेयर विषय पर शारीरिक शिक्षा एवं योगा विभाग द्वारा आयोजित सेमीनार का उद्घाटन समारोह कल 20 जून शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे डॉ. अंबर व्यास (कुलसचिव ,पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर )के मुख्य आतिथ्य एवं प्रो. कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ.गिरीश कांत पांडेय ,शा. महाविद्यालय नवागढ़ की अध्यक्षता संपन्न होगा।
कल 20 जून को उदघाटन उपरांत प्रथम तकनीकी सत्र में इंटरनेशनल योगाचार्य रायपुर एम्स से कुंदन प्रसाद प्रैक्टिकल सेशन लेंगे द्य दुसरे सत्र में डॉ. उमा शंकर कौशिक (सहायक प्रोफेसर योग विभाग सौम्या विद्याविहार विश्वाविद्यालय मुंबई) का व्याख्यान होगाद्य तीसरे तकनीकी सत्र में कामता प्रसाद साहू (विभाग अध्यक्ष योग विभाग देव संस्कृति विश्वाविद्यालय हरिद्वार) का व्याख्यान होगा।