रायपुर

संभव ट्यूब्स प्राइवेट लिमिटेड की पर्यावरण जनसुनवाई
19-Jun-2025 3:07 PM
संभव ट्यूब्स प्राइवेट लिमिटेड की पर्यावरण जनसुनवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

तिल्दा नेवरा .19 जून।छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल रायपुर के द्वारा मेसर्स संभव ट्यूब्स प्राइवेट लिमिटेड ग्राम केसदा के पर्यावरणीय स्वीकृति के संबंध में आयोजित लोकसुनवाई ग्राम नेवधा में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई। जनसुनवाई में आए सैकड़ों लोगों ने परियोजना का समर्थन किया। उपस्थित ग्रामीणों ने इसे क्षेत्र में रोजगार, बुनियादी ढांचे और सामाजिक विकास को बढ़ावा देने वाली पहल के रूप में सराहा।

जनसुनवाई का संचालन पीठासीन अधिकारी दीप्ति गौते, और क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी पी.के.रबड़े की उपस्थिति में किया गया। इसमें आसपास क्षेत्रों के हजारों स्थानीय निवासियों,जनप्रतिनिधियों,और प्रशासनिक अधिकारियों की भी मौजूदगी रही।

 

कम्पनी प्रबंधक के तरफ से वॉइस प्रेसिडेंट पुष्पेन्द्र बघेल ने कहा कि ग्राम केसदा में लगने वाली संभव ट्यूब्स प्राइवेट लिमिटेड जो कि इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट लगाया जा रहा है ।

लगभग पच्चीस सौ लोगों को योग्यता एवं अनुभव के आधार पर रोजगार मिलेगा ।कम्पनी के द्वारा सी.एस.आर.एवं सी.ई.आर.के तहत अपनी दायित्वों की निर्वहन करेगी, वहीं गांव के विकास में हमेशा प्रयत्नरत रहेगी । अपर कलेक्टर दीप्ति गौते ने कहा -सभी लोगों के बातों को रिकॉर्ड करके पर्यावरण मंडल को प्रेषित की गई एवं जनसुनवाई शांतिपूर्वक सम्पन्न करा कर समाप्ति की घोषणा  की गई ।


अन्य पोस्ट