रायपुर

सहायक शिक्षक विज्ञान (लैब) के लिए ओपन काउंसलिंग 26 जून तक
18-Jun-2025 9:08 PM
सहायक शिक्षक विज्ञान (लैब) के लिए ओपन काउंसलिंग 26 जून तक

रायपुर, 18 जून। सीधी  भर्ती 2023 में चयनित एवं बी.एड. अर्हता के कारण सेवा से हटाये गए सहायक शिक्षकों को शासन के निर्देश अनुसार सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) के पद पर समायोजन के लिए ओपन काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू की गई है। शासकीय महाविद्यालय शंकर नगर में आयोजित यह काउंसलिंग होगी। रिक्त पदों की जानकारी के लिए अभ्यर्थी शिक्षा विभाग की वेबसाईट द्धह्लह्लश्च://द्गस्रह्वश्चशह्म्ह्लड्डद्य.ष्द्द.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ/ का अवलोकन कर सकते हैं।

उपसंचालक लोक शिक्षण ने यह भी बताया कि काउंसिलिंग की प्रक्रिया 26 जून तक प्रतिदिन प्रात: 10 बजे से प्रारंभ की जाएगी। नियत तिथि को अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थी आगामी दिवसों में काउंसिलिंग में शामिल हो सकते हैं।

 


अन्य पोस्ट