रायपुर

23 से 30 जून तक जिलों के लिए ई-ऑफिस प्रशिक्षण
18-Jun-2025 9:07 PM
23 से 30 जून  तक जिलों के लिए ई-ऑफिस प्रशिक्षण

रायपुर, 18 जून। राज्य सरकार मंत्रालय और संचालनालय के बाद अब ई-गवर्नेंस को जिला कार्यालयों में भी लागू करने जा रही है।प्रदेश के सभी 33 जिलों में 23 जून से 30 जून  तक ई-ऑफिस  प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में सभी कलेक्टरों को जारी निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि प्रशिक्षण के दौरान प्रत्येक विभाग से कम से कम दो अधिकारी, कर्मचारी की उपस्थिति अनिवार्य होगी। साथ ही जिलेवार मास्टर ट्रेनर्स और नोडल अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रक्रिया का समन्वय सुनिश्चित करने को कहा गया है।

 


अन्य पोस्ट