रायपुर

मौदहापारा में राहगीर से मारपीट बेहोश कर मोबाइल, पर्स ले गए
18-Jun-2025 9:06 PM
मौदहापारा में राहगीर से मारपीट बेहोश कर मोबाइल, पर्स ले गए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 जून। शहर में कल भी मारपीट की घटनाएं हुई। राहगीर को रोकर कर उसके साथ गाली गलौज कर किसी चीज से सिर पर मारकर बोहोश कर मोबाइल, नगदी लूटे, शराब के लिए पैसे मांगने और बेटे का पता पुछने पर लडक़ों ने शख्स को डण्डे से मारा।

मौदहापारा पुलिस के मुताबिक जितेंद्र अंजारी ने कल शाम रिपोर्ट दर्ज कराई कि श्री सांई प्रकाश फोटो फ्रेम हाउस सत्ती बाजार में रहता है। मंगलवार को वह तेलघानी नाका चौक से आटो से अपने घर जा रहा था। दोपहर करीबन 2.30 बजे राठौर चौक के पास अनुज दाबेली के पास रूका था। उसी समय दो व्यक्ति वहां आ गए। और जबरन आटो से उतारकर दोनों ने गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे । किसी चीज से सिर में मारकर बेहोश कर मोबाइल, पर्स को लूट ले गए। राहगीरों ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। होश आने पर जितंद्र ने देखा कि जेब में मोबाइल और पर्स नहीं थे। उसे अज्ञात दो व्यक्ति ले गए।

गुढियारी मोहबाबाजार के पास राज और बंटी नाम के दो लडक़ों ने मोहित के साथ मारपीट कर दी। यह विवाद शराब के लिए पैसे मांगने की बात को लेकर हुआ था। राज और बंटी ने मोहित से शराब के लिए 1000 रूपए मांगे। जिसे मोहित के मना करने पर दोनों ने जान से मारने की धमकी देकर मारपीट कर दी। मोहित ने वहां से  भाग कर जान बचाई।

आरंग इलाके में लीलूराम पर गावं के लडक़ों ने हाथ मुक्का से पिटाई कर दी। लीलू राम 16 की शाम को गांव में अपने लडक़े को ढूंटने गया था। रास्त में उसके दोस्त आयुष देवांगन, राकेश निषाद, राकेश साहू मिले, जिसे बेटे के बारे में पूछने पर लडक़ों ने हम से क्यों पूछते हो करकर गाली गलौज कर दी। जिसे मना करने पर तीनों लडक़ों ने हाथ मुक्का से मारपीट कर दी।

देवेद्र नगर में भी महिलाओं के बीच विवाद विवाद हो गया। विवाद के दौरान पड़ोस में रहनेवाले देवा तांण्डी दुर्गा, जयंती ने पूजा प्रधान केसाथ गाली गलौज कर डण्डे से हमला कर दिया। इस हमले में पूजा प्रधान को सिर में चोट आई। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट का अपराध दर्ज किया है।

 


अन्य पोस्ट