रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 जून। शहर में चोरी की घटनाएं बढ़ गई है। अज्ञात चोर सूने मकानों की रेकी कर चोरी को अंजाम दे रहे है। एैसी ही घटना विधान सभा और डीडी नगर इलाके में हो गई। अज्ञात चोर घर से 85 हजार के जेवर और बिजली दफ्तर के एटीपी रूम से 57 हजार रूपए ले गया।
विधानसभा पुलिस के मुताबिक लता शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह हाउसिंग बोर्ड कालोनी सड्डू में परिवार के साथ रहती है। 14 की शाम को वह अपने बेटे के साथ अपनी बुजुर्ग मां का इलाज कराने कटोरा तालाब स्थित अस्पताल में गई हुई थी। मां के इलाज के दौरान वह कटोरा तालाब निवासी अपने भाई के घर रूक गई। दूसरे दिन उसका बेटे आकाश शर्मा ने घर जाकर देखा तो उसके घर के मेन गेट में लगा ताला टूटा हुआ था। कमरे का सामान बिखरा पड़ा था। आलमारी में रखे पुराने इस्तेमाली सोना का मंगलसूत्र, अंगूठी, चांदी के पायल और अन्य सामान नहीं थे। 13-14 की रात कोई अज्ञात चोर सूने मकान का ताला तोडक़र वहां से लगभग 85 हजार के जेवर को चोरी कर ले गया।
डीडी नगर चंगोराभाठा स्थित बिजली ऑफिस में 15-16 की रात कोई अज्ञात चोर बंद दफ्तर में घुस कर एटीपी रूम में रखे 57 हजार रूपए को चोरी कर ले गया। यशवंत साहू ने इसकी रिपोर्ट कल थाना में दर्ज कराई। यशवंत साहू ने बताया कि वह शिवनगर न्यु चंगोराभाठा में रहता है। चंगोराभाठा बिजली आफिस में एटीपी का ऑपरेटर का काम करता है। 15की दोपहर करीबन 12: 30 बजे वह आफिस मे ताला लगाकर घर चला गया था। दूसरे दिन पड़ोस के व्यक्ति ने बताया कि उसके ऑफिस का ताला टूटा हुआ है। यशवंत ने वहां जाकर देखा तो मेन गेट खुला हुआ था। अंदर एटीपी रूम के दाराज में नगदी रकम नहीं थे। उसे कोई अज्ञात चोर रात चोरी कर ले गया। आसपास पूछताछ में भी कोई जानकारी नहीं हुई। शिकायत पर पुलिस ने दोनों मामलों में अज्ञात के खिलाफ 331-4, 305ए का अपराध दर्ज किया है।


