रायपुर

प्रतिभाओं का सम्मान, आगे बढऩे की देता है प्रेरणा- डेका
17-Jun-2025 6:23 PM
प्रतिभाओं का सम्मान, आगे बढऩे की देता है प्रेरणा- डेका

रायपुर, 17 जून। समाज की प्रतिभाओ को सम्मानित करना उनके भीतर सकारात्मक प्रेरणा जगाने का उत्कृष्ट प्रयास है। जब हम किसी व्यक्ति की मेहनत और उपलब्धियों को सार्वजनिक रूप से सम्मानित करते है तो हम सिर्फ उसका मनोबल नही बढ़ाते, बल्कि समाज के अन्य लोगों को आगे बढऩे की प्रेरणा देते है। राज्यपाल श्री रमेन डेका ने आज सेन समाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शामिल हुए।

सेन समाज के महिला विंग द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम में राज्यपाल ने  सभी जिलों के महिला अध्यक्षों, प्रतिभावान विद्यार्थियों, खिलाडिय़ों एवं विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वालों को सम्मानित किया।

श्री डेका ने भारत रत्न स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर का जिक्र किया जो बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं एक जन नायक थे।  कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन प्रदेशाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ सर्व सेन समाज (महिला विंग), एवं छत्तीसगढ़ राज्य केश शिल्प कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष सुश्री मोना सेन ने दिया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सर्व सेन समाज के पदाधिकारी सहित सेन समाज के सदस्य उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट