रायपुर

पुलिस कानून की किताब को दृढ़ता से लागू करें-गृहमंत्री
17-Jun-2025 6:22 PM
पुलिस कानून की किताब को दृढ़ता से लागू करें-गृहमंत्री

महिला एवं बाल केन्द्रित नवीन कानून विषय पर कार्यशाला का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 जून। पीएचक्यूछत्तीसगढ़ पुलिस एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में ‘महिला एवं बाल केन्द्रित नवीन कानून’’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य  अतिथि उप मुख्यमंत्री गृह  विजय शर्मा रहे। अपराध अनुसंधान एवं नारकोटिक्स के आईजी अजय यादव ने महिला एवं बाल सुरक्षा की दिशा में पुलिस के  प्रयासों का उल्लेख करते हुए नवीन महिला थाना, महिला हेल्पडेस्क, परिवार परामर्श केन्द्र, एन्टी ह्यूमेन ट्रेफिकिंग यूनिट के कार्यों को विस्तारपूर्वक बताया।  डीजीपी अरूण देव गौतम ने कहा कि नवीन कानून में महिला एवं बाल अपराधों को प्राथमिकता दी गई है और इसके लिए एक पृथक से अध्याय बनाया गया है और बहुत ही शुरूआती धाराओं में इस अपराध को रखा गया, जो यह बताता है कि महिला को न्याय दिलाया जाना कितना महत्वपूर्ण है। नवीन कानूनों को प्रभावी तरीके से लागू करने की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है, किन्तु असली चुनौती न्यू क्रिमिनल लॉ को उसके रियल स्प्रिट में पूरी तरह से लागू किया जाना है। साक्ष्य को घटनास्थल से कैसे हम कोर्ट तक पहुंचा पायें इस हेतु हमारे विवेचाधिकारी को पूरे प्रक्रिया की समझ होनी चाहिए, ताकि बचाव पक्ष को कोई अवसर न मिल सके और इस दिशा में यह कार्यशाला बहुत उपयोगी होगी।

यूनिसेफ, छत्तीसगढ़ प्रुमख श्री विलियम ने कहा कि  समाज में चाईल्ड प्रोटेक्टिव वातवरण निर्मित करने की दिशा में चाईल्ड फ्रेण्डली प्रोसिजर को अपनाये जाने की आवश्यकता है। साथ ही छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा सौ से अधिक थानों में विकसित चाईल्ड फ्रेण्डली थानों का भी जिक्र किया। श्री शर्मा ने कहा कि समाज की अपेक्षा पुलिस से होती है और उन अपेक्षाओं पर खरा उतरना आवश्यक है।

पुलिस की ताकत कानून की किताब से है और इसमें जो प्रावधान हैं, उसे दृढ़ता के साथ लागू करने की अपेक्षा करता हूं। कार्यशाला की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए विषय विशेषज्ञ के रूप में बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला एवं सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता  अनंत अस्थाना को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया।

कार्यशाला में विभिन्न जिलों के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक / उप पुलिस अधीक्षक स्तर के नोडल अधिकारी एवं पुलिस के अन्य अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी /कर्मचारी सहित कुल 120 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

 


अन्य पोस्ट