रायपुर

21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
17-Jun-2025 6:22 PM
21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

रायपुर, 17 जून। कलेक्टर डॉ.गौरव सिंह ने आज रेडक्रास सभा कक्ष में समय सीमा की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि 21 जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी पूरी कर ली जाए। प्रत्येक नगरीय निकाय, जनपद, तहसील, ऐतिहासिक, सार्वजनिक, धार्मिक महत्व के स्थल, अमृत सरोवर तथा अन्य निर्धारित स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाए। इसमें स्कूल के बच्चों के साथ एनसीसी एवं एनएसएस के कैडेट, जनप्रतिनिधि तथा आमजन भी शामिल होंगे। समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष की थीम योग  एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य पर आधारित है ।


अन्य पोस्ट