रायपुर

दूसरे नाम से कर रहा था शराब दुकान में काम, शादी कार्ड से हुआ खुलासा
17-Jun-2025 6:16 PM
दूसरे नाम से कर रहा था शराब दुकान में काम, शादी कार्ड से हुआ खुलासा

सेल्स मेन पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 जून। फर्जी दस्तावेज से नौकरी लगने का मामना सामने आया है। टिकरापारा पुलिस ने आवेदक के रिपोर्ट पर चैनदास बंजारे के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धारा का अपराध दर्ज किया है। आरोपी शराब दुकान लालपुर में सेल्स मेन का काम करता है। बॉम्बे  इंटीग्रेटेड सिक्यूरिटी इंडिया लिमिटेड,में चैन दास बंजारे ने शेखर बंजारे के नाम से फर्जी दस्तावेज जमा कर शराब दुकान में नौकरी पर लगा था। शादी कार्ड से फर्जी नाम का खुलासा हुआ।

पुलिस के मुताबिक प्रदीप कुमार गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बॉम्बे  इंटीग्रेटेड सिक्यूरिटी इंडिया लिमिटेड में फील्ड ऑफिसर के पद पर है। कम्पनी छत्तीसगढ़ के शराब दुकानों में कर्मचारियों की भर्जी करता है।  कुछ समय पूर्व जारी टेंडर में कर्मचारियों की भर्ती किया गया था। जिसमें चैन दास बंजारे ने नौकरी करने के लिए शेखर बंजारे का स्कूल  सर्टिफिकेट, बैंक पास बुक, पुलिस अस्थाई प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र की फर्जी कॅापी पेश कर कंपनी में नौकरी कर रहा था। इस दौरान वह लालपुर स्थित दुकान में सेल्स मेन के पद पर पदस्थ रहा।  15 को जिला सहायक अबकारी अधिकारी के माध्यम से शेखर बंजारे की शादी कार्ड मिला। जिसमें उसका नाम चैन दास बंजारे ऊर्फ भोला है।

शक होने पर सीएसएमसीएल के पार्टल मे चेक करने पर चैन दास बंजारे का नाम ब्लेक लिस्ट में पाया गया। इसके बावजूद चैन दास, शेखर बंजारे के नाम से काम करता रहा। इस प्रकार शेखर बंजारे ने कंपनी मे धोखाधड़ी कर अपना नाम छिपाते हुए नौकरी कर रहा था । इसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 318(4),336(3),338 का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया।


अन्य पोस्ट