रायपुर
पुलिस ने स्टेशन परिसर में जुलूस निकाला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 जून। स्टेशन पार्किंग मैनेजर को चाकू मारने वाले हिस्ट्रीशीटर निगरानी गुंडा बदमाश शेख हुसैन उसके 3 साथी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। पुलिस ने इन सभी से भीड़ के बीच सार्वजनिक रूप से कान पकड़ कर उठक बैठक कराया। उनका जुलूस भी निकाला । इन लोगों ने शनिवार को पार्किंग मैनेजर रवि आहूजा को चाकू मारकर करीब 10 से 15 हजार नगदी लूटकर तीनों फरार हुए थे। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर निगरानी गुंडा बदमाश शेख हुसैन को गोंदवारा से और आरोपी मनीष गजभिए और पप्पू साहू को चुना भट्टी से गिरफ्तार किया। शेख हुसैन गंज थाना का निगरानी गुंडा बदमाश है। पुलिस ने उसे 3 महीने के लिए जिलाबदर भी किया था। यह सजा काटने कू बाद वापस आकर चाकूबाजी की। उसके खिलाफ कल की वारदात को लेकर जीआरपी थाने में 296, 118-2, 351-3, 309-6, 3-5 के तहत अपराध दर्ज किया है।


