रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 जून। प्रशासनिक लापरवाही के चलते रविशंकर विश्वविद्यालय सोमवार को एक परीक्षा समय पर आयोजित नहीं कर सका।इससे परीक्षा देने पहुंचे विद्यार्थी परेशान रहे। बताया गया है कि समय पर प्रश्न पत्र छपकर न आने की वजह से परीक्षा 8 बजे के निर्धारित समय पर शुरू नहीं हो पाई। 16 जून को बीवॉक (जेम एंड जेमोलॉजी) के छठे सेमेस्टर की परीक्षा निर्धारित थी। लेकिन यूनिवर्सिटी की लापरवाही के कारण परीक्षा केंद्र पर छठे सेमेस्टर के बजाय दूसरे सेमेस्टर का प्रश्न पत्र और रोल नंबर बांटे गए। न तो सही रोल नंबर उपलब्ध थे और न ही सही प्रश्न पत्र. परेशान विद्यार्थियों ने बताया कि जब वे परीक्षा हाल में पहुंचे, तो वहां कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। 8बजे का पेपर 9 बजे भी शुरू नहीं हो पाया तो विद्यार्थी अपनी शिकायत लेकर प्रशासनिक भवन और परीक्षा विभाग पहुंचे तो वहां ताले लगे थे। इसके बाद जब वे दोबारा परीक्षा भवन पहुंचे, तो उन्हें बताया गया कि उनका प्रश्न पत्र तैयार (माडरेट )ही नहीं किया गया है और फिर परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है।