रायपुर

हिस्ट्रीशीटर सूदखोरों का मैनेजर गिरफ्तार
16-Jun-2025 7:13 PM
हिस्ट्रीशीटर सूदखोरों का मैनेजर गिरफ्तार

फाइनेंस कंपनी का पूरा कारोबार देखता था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 जून। हिस्ट्रीशीटर सूदखोर रोहित-विरेन्द्र सिंह तोमर मामले में पुलिस ने आज एक और बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में पुरानी बस्ती पुलिस ने इनके मैनेजर को गिरप्तार किया है। यह मैनेजर ही दोनों भाइयों के अवैध सूद के धंधे का कारोबार संभालता था। पुलिस के मुताबिक इसका नाम बंटी सहारे है। दोनों भाइयों ने सूद के धंधे के लिए एक कंपनी का गठन किया था, जो ब्याज पर पैसे चलाती थी। एक तरह से यह कंपनी फाइनेंस कंपनी की तरह ही काम करती थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पिछले दिनों हुई गिरफ्तारियों, और जब्त किया गया दस्तावेजों की जांच पूछताछ में मिली जानकारी के हवाले से बंटी को गिरफ्तार किया गया है। यहां बता दें कि रोहित और वीरेन्द्र को फरार हुए 15 दिन पूरे हो चुके हैं। उनके खिलाफ पहला मामला तेलीबांधा इलाके के होटल में मारपीट करने का दर्ज किया गया था। उसके बाद से पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक एफआईआर दर्ज किया हुआ है।

उन पर दबाव बनाने, और कारोबार में संलिप्तता मिलने पर पुलिस वीरेन्द्र की पत्नी शुभ्रा सिंह वकील संगीता सिंह सहयोगी प्रभंजन सिंह, और बेटे दिव्यांश सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इनके ठिकानों से 50 लाख से अधिक नगद और जेवर समेत 1 करोड़ के कीमती वाहन जब्त किए जा चुके हैं।


अन्य पोस्ट