रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 जून। दुर्ग भिलाई और रायपुर के बाउंसरों ने बस्तर में ग्रामीणों के अपहरण वसली का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार बस्तर के दंतेवाड़ा निवासी आरोपी नजीम खान पर रायपुर, दुर्ग भिलाई से 15 बाउंसर बुलवाकर दो ग्रामीणों का अपहरण करवाने का आरोप है।
गीदम निवासी ग्रामीण हेमंत नेताम और उसके साथियों का दो स्कॉर्पियो से अपहरण कर ले जाते हुए घेराबंदी कर ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने पकड़ा।रायपुर राजातालाब निवासी बाउंसर सलमान खान और आसिफ खान समेत दुर्ग भिलाई के शरद कुमार ओझा,ललित कुमार सारथी,यशवंत ठाकुर, रामकुमार थानेकर, श्याम झा गिरफ्तार किए गए। जबकि 6 बाउंसर फरार हैं। इनके पास से दो स्कॉर्पियो ष्टत्र04-क्तश्व-4281, ष्टत्र08-क्चष्ट-3721 जब्त किए गए। गीदम पुलिस अपहरण समेत कई संगीन धाराओं के तहत पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि बस्तर में जिले के ग्रामीणों में इन प्राइवेट बाउंसरों का आतंक बढ़ा है। हाल के महीनों में रायपुर दुर्ग के प्राइवेट बाउंसरों बस्तर के लोगों का अपहरण करवाया जा रहा।


