रायपुर
93200 ने नहीं दी एडीईओ भर्ती परीक्षा
15-Jun-2025 7:45 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 जून। रविवार को पंचायत विभाग के लिए सहायक विकास विस्तार अधिकारी (एडीईओ) के दो सौ पदों पर भर्ती की परीक्षा आयोजित की गई। राजधानी जिले में में 95 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनमें कुल 38,673 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 25815 ही शामिल हुए। इस तरह से 12858 ने नहीं दी। यानी उपस्थिति 66.8 प्रतिशत ही रही। वहीं प्रदेश में कुल 3.10 हजार परीक्षार्थीयों में से 72 प्रतिशत उपस्थित रहे। लगभग 93 हजार 200 अभ्यार्थि अनुपस्थित रहे। वहीं कोलंबिया कॉलेज परीक्षा केन्द्र के कई प्रशिक्षार्थियों को वंचित होना पड़ा। गुगल मैप में लोकेशन सही न मिलने के कारण वे देर से पहुंचे। इसके चलते उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे