रायपुर

राज्य खेल अलंकरण के लिए आवेदन 26 तक
15-Jun-2025 7:30 PM
राज्य खेल अलंकरण के लिए आवेदन 26 तक

रायपुर, 15 जून। छत्तीसगढ़ शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग  वर्ष 2023-24  2024-25 के लिए राज्य खेल अलंकरण के लिए आवेदन आमंत्रित किया है।। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 26 जून  है। इसमें शहीद राजीव पाण्डे पुरस्कार में 3 लाख, शहीद कौशल यादव और वीर हनुमान सिंह पुरस्कार-1.5 लाख, पंकज विक्रम व विनोद चौबे सम्मान  25 हजार, मुख्यमंत्री ट्रॉफी-टीम सदस्य संख्या के अनुसार 1 लाख से 5 लाख रूपये तक की पुरस्कार  प्रदान की जाएगी।

राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता, राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन, सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग के खिलाड़ी, डाईट मनी के लिए अधिकतम आयु 19 वर्ष के खिलाड़ी आवेदन कर सकते हैं।

 आवेदन करने के लिए विभाग की वेबसाइट द्धह्लह्लश्च://ह्यश्चशह्म्ह्लह्य42.ष्द्द.द्दश1.द्बठ्ठ से प्राप्त कर सकते हैं। या जिला/राज्य खेल कार्यालय से भी लिए जा सकते हैं। शहीद पंकज विक्रम सम्मान के आवेदन केवल राज्य खेल संघों की अनुशंसा के साथ स्वीकार होंगे।


अन्य पोस्ट