रायपुर

हाफ मर्डर के 5 आरोप लडक़े गिरफ्तार
15-Jun-2025 7:14 PM
हाफ मर्डर के 5 आरोप लडक़े गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 15 जून। दो दिन पहले बरौदा में जानलेवा हमला करने वाले 5 युवक गिरफ्तार कर लिए गए हैं। हरीश चंदेल ने  ग्राम बरौदा में रहता है तथा इलेक्ट्रीशियन का काम करता है। शुक्रवार को उसे जानकारी मिली कि रोशन यादव को गांव के कुछ लडक़े अश्लील गाली गलौच कर धारदार चाकू से मारपीट कर रहे है। वहां जाकर देखा तो रोशन यादव को काफी चोट लगी थी। बरौदा निवासी खोमन गेण्ड्रे, हीरादास गेण्ड्रे, लखन मिरी, कोकई एवं सरीफ खान आए और धारदार चाकू से रोशन यादव पर प्राण घातक हमला किया था। रोशन को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया। हरीश की इस रिपोर्ट पर  थाना विधानसभा पुलिस ने  धारा 109, 296, 191(2), 191(3) बी.एन.एस. 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज कर हमलावरों की तलाश कर रही थी। इसमें  मुखबिर की मदद से  खोमन गेण्ड्रे, लखन मिरी, शरीफ खान, हीरादास गेण्ड्रे एवं रितेश बंजारे उर्फ कोकई को गिरफ्तार कर  चाकू जप्त कर लिया है।


अन्य पोस्ट