रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 जून। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि अच्छा स्वास्थ्य ही जीवन की सबसे बड़ी संपदा है। यदि हम संतुलित आहार लें, नियमित रूप से व्यायाम करें और समय-समय पर स्वास्थ्य की जांच कराएं, तो अनेक बीमारियों से बचा जा सकता है। मुख्यमंत्री शनिवार राजधानी में झूलेलाल धाम में आयोजित भव्य नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर को संबोधित कर रहे थे।
पूज्य बाबा गुरुदास राम साहेब जी की 94वीं जयंती के अवसर पर इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन पूज्य शदाणी सेवा मंडल, पूज्य बाबा गरीबदास सेवा मंडल, पूज्य छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत, भारतीय सिंधु सभा तथा पूज्य कंधकोट पंचायत द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में नागरिकों ने स्वास्थ्य जांच कराई और आयुष्मान कार्ड भी बनवाए। शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं प्रदान की।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि सिंधी समाज प्रारंभ से ही सामाजिक सरोकारों में अग्रणी रहा है।
मुख्यमंत्री ने अंत में स्वास्थ्य शिविर के संयोजक अमित चिमनानी एवं डॉक्टरों को सम्मानित किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह, भाजपा संगठन महामंत्री पवन साय, वन एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल,राजस्व एवं खेल मंत्री टंकराम वर्मा महापौर रामू रोहरा, विधायक सुनील सोनी, गुरु खुशवंत सिंधु अमरधाम के संत लाल दास भारतीय सिंधु सभा के अध्यक्ष लधाराम, छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के अध्यक्ष महेश दरयानी सहित सेवादार उपस्थित थे।