रायपुर
चरण पादुका इसी माह से
14-Jun-2025 8:12 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 14 जून। करीब पांच वर्ष के अंतराल बाद एक बार फिर से भाजपा सरकार चरण पादुका योजना शुरू करने जा रही है। इस पर 18 तारीख को होने वाली कैबिनेट में मुहर लगा दी जाएगी। राज्य सरकार तेंदूपत्ता संग्राहकों को यह चरण पादुका इसी महीने से वितरित करने जा रही है। यह जानकारी वन एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने दी है।
समझा जा रहा है कि योजना की शुरुआत केंद्रीय गृह सहकारिता मंत्री अमित शाह के अगले सप्ताह होने वाले दौरे पर हो सकती है। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बताया था कि शाह 20 जून के बाद आ सकते हैं। यहां बता दें कि चरण पादुका योजना भाजपा की पूर्ववर्ती रमन सिंह सरकार के तीनों कार्यकाल में संचालित की गई थी। 2018 में आई कांग्रेस सरकार ने बंद कर दिया था। और अब साय सरकार पुन: शुरू कर रही है।सरकार इसे मोदी की एक और गारंटी पूरा करना बता रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे