रायपुर

सेंट्रल एजेंसियां सीमाएं लांघ रही-बैज, लूटने वालों पर कार्रवाई की-केदार
14-Jun-2025 8:08 PM
सेंट्रल एजेंसियां सीमाएं लांघ रही-बैज, लूटने वालों पर कार्रवाई की-केदार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 जून। 21 सौ करोड़ के शराब घोटाले में ईडी के द्वारा सुकमा जिला कांग्रेस कार्यालय को अटैच किए जाने पर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज और वन मंत्री केदार कश्यप ने बयानी वार पलटवार किया है। बैज ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि बीजेपी के इशारे पर सेंट्रल एजेंसियाँ अपनी सीमा को लांघ रही हैं।इसके विरोध में ईडी और भारतीय जानता पार्टी पुतला जला रही है।

रायगढ़ में तोडफ़ोड़ अभियान पर कहा कि  कल शाम को नोटिस देकर आज घरों को तोडऩे का काम कर रही है। हजारों पुलिस बल लगाकर लोगों को बेघर किया जा रहा है।जिसमें कांग्रेस के नेताओं को गिरफ्तार किया गया।

बैज ने कहा कि रायपुर के तोमर बंधु के घर को सरकार नहीं तोड़ रही लेकिन गरीबों के घर को तोड़ रही है । यह सरकार दोहरी राजनीति कर रही है । गर्मी और उमस पर बोले बैज गर्मी को देखते हुए सरकार से माँग कर रहे कि स्कूल खुलने की तिथि को आगे बढ़ाया जाए ताकि बच्चो के स्वास्थ पर नुकसान ना हो।

 ट्रेनों के कैंसिलेशन को लेकर कहा कि बीजेपी की डबल इंजन पार्टी जिम्मेदार है ।

ईडी की कार्रवाई पर वन मंत्री  कश्यप ने कहा कि ईडी ने दस्तावेजों के आधार पर ही कार्रवाई की गई है । प्रदेश को लूटने वालों पर कार्रवाई हुई। आदिवासी समाज को पीड़ा हुई है। कांग्रेस समाज से माफी मांगे।

 

 


अन्य पोस्ट