रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 जून। छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड एवं बीएड संघ, कला संकाय संघ,व्यायाम शिक्षक संघ,लाइब्रेरियन संघ एवं एमए छत्तीसग?ी डिग्रीधारी युवाओं ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया
उन्होंने कहा है कि प्रदेश में 45000 से अधिक प्राथमिक व माध्यमिक शालाएं है । सरकार इन शालाओं में बच्चो की उपस्थिति के आधार पर स्कूल शिक्षा विभाग सेटअप में स्वीकृत शिक्षको की पदों की संख्या को युक्तियुक्तकरण के बहाने सेटअप में संशोधन कर कम कर रही है। इससे शिक्षक भर्ती अन्य पदों पर भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओ में रोष व्याप्त है। इनका कहना है कि विष्णुदेव साय सरकार ने विधानसभा चुनाव पूर्व हमसे मोदी की गारण्टी के रूप में 57000 शिक्षक सहित 1 लाख पदों पर भर्ती का वादा किया था किंतु सरकार बनने के बाद भाजपा सरकार ऐसे यू टर्न लिया है।
युक्तियुक्तकरण के नाम पर सरकार सुनियोजित तरीके से 2008 के सेटअप में बदलाव कर शिक्षक के पदों को समाप्त कर रही है जिससे आने वाले समय मे भर्ती की संभावना शून्य हो जाएगी जिसको लेकर युवा चिंतित है युवाओ ने मांग की है यह कार्य तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए। 2024 में तत्कालीन शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने 16 फरवरी को 33000 शिक्षको की भर्ती एक वर्ष के अंदर पूर्ण करने की घोषणा की थी। किंतु डेढ़ साल बाद भी उन पदों पर भर्ती का कोई सकारात्मक प्रयास सरकार ने नही किया ।अब मुख्यमंत्री ने 5000 पदों पर भर्ती की घोषणा की है जो कि ऊंट के मुंह मे जीरा के समान है,लाखो की संख्या में डीएड एवं बीएड अभ्यर्थी बेरोजगार बैठे हैं लेकिन सरकार उनके लिए ब?ी संख्या मे भर्ती न कर उन पदों को युक्तियुक्तकरण के नाम पर समाप्त करने में लगी हुई है,जो कि प्रदेश के बेरोजगार युवाओ के साथ अन्याय है।
संघ प्रमुखों ने कहा है कि सरकार 7 दिवस के भीतर इस विषय को गंभीरता से लेते हुए कार्य नही करती तो उसके बाद प्रदेशभर के युवा रायपुर शहर में प्रदर्शन करेंगे। युवाओ का कहना है कि इस सरकार से अब भरोसा उठ चुका है । सरकार को अपने किये वादे पर जल्द अमल करना चाहिए अन्यथा बहुत देर हो जाएगी।