रायपुर

पानी बहाव रोकने वालों के विरूद्ध एफआईआर
14-Jun-2025 7:58 PM
पानी बहाव रोकने वालों के विरूद्ध एफआईआर

इलाके के निरीक्षण के बाद मूणत के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 जून। गोकुल नगर नया सवेरा स्कूल के पास प्राकृतिक पानी बहाव को रोकने की शिकायत पर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने स्थल निरीक्षण किया। उनके साथ  एमआईसी सदस्य  दीपक जायसवाल,  भोलाराम साहू, एसडीएम नंद कुमार चौबे, तहसीलदार  प्रवीण परमार,  जेसी राकेश शर्मा,ईई ईश्वर टावरे भी उपस्थित थे। मोहल्लेवासियों ने बताया कि वर्षों से यहां का निस्तारी प्रवाह नाले के रूप में होता रहा है, किन्तु पिछले कुछ माह से कुछ निजी व्यक्तियों द्वारा अवरोध उत्पन्न करने के कारण यहाँ पानी घरों में घुसने लगा है।

स्थल निरीक्षण करते समय अनुविभागीय अधिकारी तथा तहसीलदार ने बताया कि प्राकृतिक पानी बहाव को अवरूद्ध नहीं किया जा सकता, चाहे वह सार्वजनिक भूमि से हो या निजी भूमि से। इस पर मूणत ने बहाव अवरुद्ध करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई ,साथ ही यहां हो रहे अवैध प्लाटिंग पर भी कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। इस पर  जोन आयुक्त ने मौके पर ही जे.सी.बी. बुलाकर रोड पर खुदाई कर मार्ग अवरूद्ध करा दिया तथा अवैध निर्माण पर प्रतिबंध भी लगाया।

विधायक ने कहा कि ये बिना ले-आऊट प्लॉन अनुमोदित कराए, बिना सडक़-नाली, पानी की व्यवस्था किए प्लॉट काट-काटकर बेचना अपराध की श्रेणी में आता है। इसका बिल्डर तो राशि लेकर चला जाता है और निर्दोष नागरिक परेशान घुमते हैं और नगर निगम तथा शासन को दोष देते हैं, जबकि इसका असली दोषी बिना ले-आऊट प्लॉन अनुमोदित किए प्लॉट काट-काटकर बेचने वाला होता है।

मूणत ने उपस्थित अधिकारियों को कड़े शब्दों में इस सिस्टम के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु निर्देशित किया। पश्चिम विधायक ने कहा कि अवैध प्लॉटिंग करके शहरवासियों को संकट में डालने वालों की सजा दूसरे नहीं भुगतेंगे, जिसका दोष है, वह सजा पायेगा।

मूणत ने नया सवेरा विद्यालय गोकुल नगर के आसपास की पूरी भूमि का सीमांकन एक दल बनाकर करने के निर्देश दिए। इसके बाद श्री राजेश मूणत ने रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया। यहाँ की व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर करते हुए उन्होंने इसके विस्तार के लिए प्लान तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए.इस दौरान सीएम?एच?ओ डॉक्टर मिथलेश चौधरी एवं चिकित्सकों की उपस्थिति रही।पीछे नगर निगम के डंपिंग यार्ड से हो रही परेशानियों के मद्देनजऱ इसे आसपास कहां शिफ्ट किया जा सकता है। इसकी संभावना भी तलाशने के निर्देश अधिकारियों को दिए।


अन्य पोस्ट