रायपुर

फार्म हाउस को मय खाना बनाया, गिरफ्तार
14-Jun-2025 7:49 PM
फार्म हाउस को मय खाना बनाया, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 जून। अपने फार्म हाउस को मय खाना बनाने वाले मालिक के विरुद्ध पुलिस ने आबकारी एक्ट का मामला दर्ज किया है। माना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार  दोपहर माना कैंप के बनरसी स्थित चिल इन नाम के फार्म हाउस में दबिश दी। जहां जितेंद्र गुप्ता नाम का युवक कुछ लोगों को शराब पिला रहा था। पुलिस ने उसे धारा 36 सी के तहत गिरफ्तार किया।

शराब गांजा जब्त दो गिरफ्तार

गुढियारी पुलिस ने रिंग रोड से बाजार चौक गोगांव जा रहे बाइक सवार को देशी शराब के साथ पकड़ा। उसने अपना नाम अश्वनी कुमार साहू  48  गोगांव पानी टंकी के पास थाना गुढियारी बताया।उसके पास से प्लास्टिक बोरी में 48 पौवा देशी  मसाला शराब कीमत 4800/- रूपया,बाइक सीडी डिलक्स को जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट दर्ज किया गया।

उधर गोबरा नवापारा पुलिस ने ग्राम जौंदा में शुक्रवार दोपहर रामकुमार सागरवंशी 53 को 1.964 किग्रा गांजे के साथ पकड़ा।


अन्य पोस्ट