रायपुर

अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर छत्तीसगढ़ चेंबर ने जताया गहरा शोक, मौन रहकर दी श्रद्धांजलि
14-Jun-2025 3:27 PM
अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर छत्तीसगढ़ चेंबर ने जताया गहरा शोक, मौन रहकर दी श्रद्धांजलि

रायपुर, 14 जून। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज अध्यक्ष सतीश थौरानी ने बताया कि  अहमदाबाद में हुए दुखद विमान दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। इस भयावह हादसे में हुई जनहानि पर चेंबर ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। चेंबर भवन में आयोजित एक विशेष बैठक में, चेंबर प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश थौरानी और सभी उपस्थित सदस्यों ने इस दुखद घटना में जान गंवाने वाले 265 लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए दो मिनट का मौन धारण किया।

श्री थौरानी ने बताया कि इस दौरान, सभी ने पीडि़त परिवारों के प्रति अपनी गहरी सहानुभूति और संवेदनाएं व्यक्त कीं, जो इस असहनीय दुख की घड़ी का सामना कर रहे हैं। अहमदाबाद में हुए विमान हादसे की खबर सुनकर हम सभी स्तब्ध और दुखी हैं। यह एक राष्ट्रीय त्रासदी है और इस कठिन समय में हम उन सभी परिवारों के साथ खड़े हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके साथ हैं। उपस्थित पदाधिकारियों ने इस बात पर भी जोर दिया कि इस तरह की घटनाओं से सबक लेकर भविष्य में ऐसी आपदाओं को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए।

 

श्री थौरानी ने बताया कि उन्होंने उम्मीद जताई कि जांच एजेंसियां हादसे के कारणों का जल्द पता लगाएंगी और आवश्यक सुरक्षा उपायों को मजबूत किया जाएगा।छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज इस दुखद घड़ी में पूरे देश के साथ एकजुटता से खड़ा है। इस अवसर पर चेंबर प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी, कोषाध्यक्ष निकेश बरडिया, चेंबर प्रमुख सलाहकार विनोद तलरेजा, चेयरमैन गोपाल कृष्ण अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष राधाकिशन सुंदरानी मुख्य रूप से मौजूद थे।


अन्य पोस्ट