रायपुर
सीसीटीवी फुटेज की तस्वीरें: ऊपर संदिग्ध आते हुए वारदात के बाद लौटते, और घर लौटा परिवार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 जून। राजधानी में चोर बुलंद हौसलों के साथ रात ही नहीं दिनदहाड़े सेंधमारी करने लगे हैं। कल गुढियारी इलाके में भी भरी दोपहरी में घर का ताला तोड़ गए। चोर घर में रखी नगदी और जेवर कुल कीमत 11.51 लाख ले भागे। इस घर में रहने वाला परिवार विवाह समारोह में गया था। देर रात 3.30 बजे लौटने पर पूरा घर अस्त-व्यस्त और आलमारी साफ मिली।
गुढियारी पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। शातिर चोर की तस्वीरें सीसीटीवी फुटेज में मिलीं हैं। लेकिन वह पुलिस पकड़ से दूर है। इस चोरी ने रात तो रात , दिन में भी पुलिस गश्त, पेट्रोलिंग की पोल खोल दी है। थाना पुलिस की ये टीमें सूमो में सवार होकर निकलती तो हैं लेकिन अपने क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर तफरीह कर लौट जाती हैं। मोहल्ले वार्ड की गलियों वाले आवासीय इलाकों में नहीं जाते। ऐसी ही गश्त रात में भी होती है। यह गश्त भी ड्यूटी आन और आफ होने के समय थोड़ी थोड़ी देर के लिए कर इतिश्री कर ली जाती है। और फिर सारी रात इलाके चोरों उठाईगीरों के हवाले छोड़ दिया जाता है। क्राइम मीटिंग में आईजी,एसएसपी के निर्देशों के बाद भी गश्त में लापरवाही दूर नहीं हो रही है।


