रायपुर

पॉकेट मनी नहीं मिलने पर बेटे ने पिता को धमकाया
13-Jun-2025 9:01 PM
पॉकेट मनी नहीं मिलने पर बेटे ने पिता को धमकाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 जून। शहर में कल पॉकेट मनी नहीं मिलने की बात को लेकर विवाद हो गया। आरोपी ने अपने ही पिता और भाई के साथ गाली गलौज कर मारपीट कर दी।

संजय नगर निवासी अब्दुल गफ्फार खान ने बेटे समीर उर्फ मोहम्मद मुख्तार के खिलाफ थाना में मारपीट करने का अपराध दर्ज कराया है। कल शाम 7.30 बजे उसका लडका समीर ऊर्फ मोह. मुख्तार खान घर आया और पैसा की मांग करने लगा। जिसे पैसा देने से मना करने पर समीर ने गाली गलौज कर घर में रखे सामान में तोडफ़ोड़ कर जान से मारने की धमकी दी।  उधर राजेंद्र नगर थाना में अनिरूद्ध सहारे ने भी अपने बेटे के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। राकेश सहारे कल रात घर में आकर अपने पिता से पैसा मांगने पर मना करने की बात को लेकर विवाद कर दिया। इस दौरान गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दे दी। शिकायत पर पुलिस ने 296, 351-2, 115-2 का अपराध दर्ज किया है।

धरसीवां के ग्राम कोंदवा में 9 की रात में उधार पैसा लेनदेन की बात को लेकर दो लोगों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान पोषण लाल यादव ने धनीराम वर्मा पर हाथ मुक्का से हमला हो गया। पोषण लाल ने धनी राम वर्मा को पैसा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे दी। धनीराम वर्मा ने इस बात की रिपोर्ट शाम धरसीवां थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।


अन्य पोस्ट