रायपुर

आईफोन,बाइक ट्रैक्टर और टीवी नगदी पार
13-Jun-2025 9:00 PM
आईफोन,बाइक ट्रैक्टर और टीवी नगदी पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 जून। चोरी और लूट की अलग अलग घटनाओं में आईफोन,बाइक ट्रैक्टर और टीवी नगदी पार कर दिए गए।

हीरापुर आरडीए कालोनी निवासी प्रद्युम सिंह ट्रैक्टर ड्राइवर है। उसके साथ मुकेश ध्रुर्वे नाम का हेल्पर है। वह 9 जून की दोपहर ट्रैक्टर बीआर 03 जीसी 0141 ले भागा। प्रद्युम ने कल खमतराई पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।

नवापारा के किसान संसार केंद्र दुकान का शटर  तोडक़र चोर भीतर से टीवी, कैमरा, गल्ले में रखे 75000 रूपए नगद कुल 90 हजार रुपए चोरी कर लिए गए।

8 जून की दोपहर  हुई चोरी की दुकानदार संतोष साहू ने कल  थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। इधर लभांडी शराब दुकान के पास से कैटरिंग संचालक प्रवीण कुमार की बाईक सीजी 04- केयू 7103 चोर ले उड़े। इसी तरह से भनपुरी निवासी राजेश गुप्ता की बाइक सीजी 04- एनवाय 8022 तिरंगा चौक कविलाश नगर से पार कर ली गई।

आईफोन लूट- डी डी नगर की मुख्य व्यस्ततम सडक़ पर कल रात आई फोन लूट लिया गया। लोकमान्य सोसायटी निवासी युवक  वैद्यू निगम 28 रात करीब 11.15 बजे फोन पर बात करते सर्वे आफ इंडिया आफिस के पास टहल रहा था। तभी पीछे से आया एक स्कूटी सवार झपट्टा मारकर वैद्यू के हाथ से फोन लूट कर भाग गया। वैद्यू की रिपोर्ट पर पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से चोर की तलाश कर रही है।


अन्य पोस्ट