रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 जून। अगले 48 घंटे में दक्षिण पश्चिम मानसून के आगे बढऩे के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनने की संभावना है। तब तक मौसम ऐसा ही रहेगा।
एक द्रोणिका पश्चिम मध्य अरब सागर से दक्षिण तटीय उडीसा तक 3.1 और उससे लगे उड़ीसा के ऊपर किलोमीटर पर स्थित है। एक पश्चिमी विक्षोभ 66 डिग्री पूर्व और 28 डिग्री उत्तर में स्थित है।
प्रदेश में कल 14 जून को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पडऩे एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने तथा वज्रपात होने की संभावना है। प्रदेश के दक्षिणी भाग में अधिकतम तापमान में गिरावट का दौर प्रारंभ होने तथा उत्तरी भाग में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।
वर्षा का क्षेत्र मुख्यत: दक्षिण छत्तीसगढ में रहने की सम्भावना है । उत्तर छत्तीसगढ में एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने की सम्भावना है ।


