रायपुर

विधायक मूणत ने स्कूल कॉलेज भवनों का निरीक्षण किया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 जून। पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने शुक्रवार को वार्ड-3 में बन रहे शाला भवन का निरीक्षण किया। यह भवन 3.37 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है। निरीक्षण में निगम सभापति सूर्यकांत राठौड़,के साथ जोन के अधिकारी उपस्थित थे। मूणत ने निर्माण प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि शाला भवन बार बार नहीं बनते, 40-50 साल में एक बार बनते है। इसे इतना अच्छा बनाएं कि लोग नगर निगम रायपुर का कार्य याद रखें।शाला कक्ष में दरवाजे मजबूत लगाए जाएं। निरीक्षण के दौरान उपस्थित शाला प्राचार्य से मूणत ने पूछा कि उन्हें और क्या सुविधा शाला परिसर में चाहिए? इस दौरान शाला प्राचार्य ने पश्चिम विधायक को बताया कि समग्र शिक्षा से 200 बेंच टेबल शाला को मिल रहे है। इसके अलावा उन्होंने प्रयोगशाला कार्य भी जल्दी कराने की मांग की। इस पर जोन कमिश्नर को निर्देशित किया। शाला के कार्यक्रमों के लिए भी जगह का प्लान करने के निर्देश दिए।
मूणत ने कोटा राम दरबार के पीछे बन रहे नवीन शासकीय महाविद्यालय के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से को न एक वर्क चार्ट बनाकर देवें, ताकि साप्ताहिक कार्य प्रगति की समीक्षा की जा सके। वार्ड पार्षद अमन सिंह ठाकुर ने स्थल पर और शासकीय भूमि होने की बात बताकर यहां पर सीमांकन कराने की मांग की। इस पर पश्चिम विधायक ने इसे शीघ्र कराने पर सहमति जताई।