रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 जून। पंडरी कपडा बाजार के संबंधित 19 व्यापारियों ने महापौर श्रीमती मीनल चौबे, उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, आयुक्त विश्वदीप से चर्चा कर दस्तावेज प्रस्तुत करते हुए सीलबंदी कार्यवाही के प्रकरण में परीक्षण करवाने का आग्रह किया।
इस दौरान नगर निवेशक आभास मिश्रा,जेसी डॉ. आर.के. डोंगरे, ईईआशुतोष सिंह उपस्थित रहे। अधिकारियों ने जानकारी दी कि नगर निगम ने सीलबंदी की कार्यवाही नियमानुसार की है।
महापौर चौबे ने कहा कि व्यापारियों ने वर्ष 2025 में कराये गये नियमितिकरण में दुकान के दोनो ओर प्रवेश द्वार खोलने की अनुमति व्यापारियों को नहीं दी गई है।
विधायक मिश्रा ने व्यापारियों से कहा कि वे इसमें निगम को सहयोग करें। उनकी अन्य मांगो पर वे पहल कर नगर निगम एवं प्रशासन के अधिकारियों से चर्चा कर मांगो को शीघ्र पूर्ण कर अच्छी व्यवस्था देने का आवश्यक कार्य सभी साथ मिलकर करेंगे।