रायपुर

प्रसूता की मौत, पीडि़त परिवार से की निषाद समाज ने मुलाकात
13-Jun-2025 8:38 PM
प्रसूता की मौत, पीडि़त परिवार से की निषाद समाज ने मुलाकात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 जून। निषाद समाज प्रदेश अध्यक्ष व विधायक कुंवर सिंह निषाद के निर्देशानुसार समाज के पदाधिकारीगण रावांभांठा में पीडि़त परिवार के घर पहुंचकर मुलाकात की और किस तरह से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा लापरवाही की गई विस्तृत जानकारी ली। 

ज्ञात हो कि बीरगांव स्थित सीएचसी में प्रसव के कुछ घंटों बाद मंगलवार की सुबह साक्षी निषाद की मौत हो गई। अस्पताल में ऑपरेशन के बाद साक्षी ने सोमवार को बेटी को जन्म दिया था। परिजनों का आरोप है कि प्रसव के बाद प्रसूता को स्टॉफ के भरोसे डॉक्टर छोड़ गए थे। सोमवार रात 11 बजे के बाद से उसे दर्द शुरु हुआ। पुरुष नर्स ही उसका इलाज करता रहा। आधी रात तक तड़पती रही। तडक़े उसके पति और परिजन अंबेडकर अस्पताल ले गए, वहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

मुलाकात के दौरान समाज के पदाधिकारीगण ने कहा कि समाज इस कठिन समय में परिवार के साथ है और हर संभव मदद के लिए तैयार है। समाज ने पीडि़त परिवार को ढांढस बंधाया और संवेदनाएं व्यक्त कीं।

इस दौरान प्रदेश निषाद समाज उपाध्यक्ष  हरिशंकर निषाद, प्रदेश उपाध्यक्ष कर्मचारी प्रकोष्ठ उमाशंकर निषाद, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ पुनारद निषाद, रायपुर जिला कार्यकारिणी सदस्य रामभरोसे निषाद, रायपुर महानगर अध्यक्ष बसंत निषाद, पूर्व रायपुर महानगर अध्यक्ष नरेश निषाद, रायपुर महानगर सक्रीय साथी लोकेश निषाद के साथ साथ समाज के अन्य साथीगण उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट