रायपुर

सीएम साय का बयान पूर्णतया काल्पनिक, झूठा-झा
12-Jun-2025 7:42 PM
सीएम साय का बयान पूर्णतया काल्पनिक, झूठा-झा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 जून। तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के पूर्व प्रांताध्यक्ष विजय कुमार झा ने फाइव डे वीक खत्म करने को लेकर सीएम साय के बयान को पूर्णतया काल्पनिक एवं झूठा कहा है। झा ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह कथन की कुछ अधिकारी कर्मचारी 6 दिन की सप्ताह की मांग इसलिए करते हैं कि घर में दो दिन बोर होना पड़ता है पूर्णतया काल्पनिक एवं झूठा है। प्रदेश का कोई भी अधिकारी कर्मचारी ऐसी मांग नहीं करेगा और यदि सच है तो ऐसी मांग करने वाले प्रदेश के 5 लाख कर्मचारियों के पीठ में छुरा घोंपने वाले साबित  होंगे।


अन्य पोस्ट