रायपुर

तीन वार्डों में जल भराव का संकट, विधायक नाली-नाले देखने उतरे
12-Jun-2025 7:41 PM
तीन वार्डों में जल भराव का संकट, विधायक नाली-नाले देखने उतरे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 जून। ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने निगम के आयुक्त विश्वदीप, जोन कमिश्नर  संतोष पाण्डेय के साथ वार्ड नम्बर 7,  8 और 11 के क्षेत्र में विभिन्न नालों का निरीक्षण किया. रायपुर ग्रामीण विधायक और आयुक्त ने जोन 9 क्षेत्र के अंतर्गत दलदल सिवनी और अन्य स्थानों पर नालों का निरीक्षण किया। अधिकारियों को वार्डों के नालों का शीघ्र सीमांकन पटवारी से करवाने और सभी नालों को कब्जोँ से मुक्त करवाने अभियान चलाने के आवश्यक निर्देश दिए। ग्रामीण विधायक और आयुक्त ने सम्बंधित जोन अधिकारियों को मानसून के पूर्व नालों को कब्जों से मुक्त कर  सफाई करवाने के निर्देश दिए हैँ।, नालों में सुधार और मरम्मत कार्य शीघ्र करवाने और नए नालों का निर्माण करवाए जाने आवश्यक सक्षम स्वीकृति शीघ्र लेने सर्वे करवाकर प्रस्ताव देने के निर्देश दिए है।

30 जून या उसके पूर्व सम्पतिकर भुगतान पर छूट

नगर  निगम  वित्त वर्ष 2025-26 के सम्पतिकर 30 जून 25 तक भुगतान करने वालों  को  में 6.25 प्रतिशत की छूट दे रहा है। कोई भी सम्पति करदाता नागरिक राजस्व विभाग को  ऑनलाइन / ऑफलाइन सम्पतिकर भुगतान व्हाट्सएप्प, चैटबॉट क्यूआरकोड आदि उपलब्ध अनेक विकल्पों के माध्यम से अपनी सुविधा अनुसार 30 जून या उसके पूर्व कर सकते हैं।इसकी विस्तृत जानकारी  नागरिक सम्बंधित जोन कार्यालय के राजस्व विभाग  से ले सकते हैं।

14 दुकानों से 12700 रूपये जुर्माना वसूला

जोन  2 के स्वास्थ्य विभाग टीम ने बाजार और  दुकानों का निरीक्षण किया और 14 दुकानों में  सिंगल यूज प्लास्टिक, गन्दगी मिलने,दुकानों में डस्टबिन नहीं मिलने पर कुल 12700  रूपये जुर्माना वसूल किया। इन दुकान संचालकों को भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी दी गई।


अन्य पोस्ट