रायपुर

रिंग रोड में खड़े 150 से अधिक भारी मालवाहकों का चालान
12-Jun-2025 7:40 PM
रिंग रोड में खड़े 150 से अधिक भारी मालवाहकों का चालान

रायपुर, 12 जून। ट्रैफिक पुलिस ने रिंग रोड नम्बर 02 के सर्विस रोड पर नो पार्किंग में खड़े भारी मालवाहक वाहनों के विरूद्ध अभियान चलाया। ट्रैफिक थाना टाटीबंध एवं भनपुरी ने  ऐसे 150 से अधिक वाहनों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की । 02 वाहनों के विरूद्ध बीएनएस की धारा 285 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। दोबारा  खड़ी करने पर बीएनएस की धारा 285 के तहत अपराध पंजीबद्ध करने की चेतावनी दी गई।


अन्य पोस्ट