रायपुर

आज महामाया मंदिर में जुड़वास शांति हवन
12-Jun-2025 7:37 PM
आज महामाया मंदिर में जुड़वास शांति हवन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 जून। आज 12 जून गुरूवार को पुरानी बस्ती स्थित महामाया मंदिर में शांति हवन जुड़वास का आयोजन किया गया है। मंदिर समिति के सचिव दुर्गा प्रसाद पाठक एवं व्यवस्थापक पं विजय कुमार झा ने बताया है कि महामाया सेवा समिति के राजेश यादव की पूरी टीम व्यवस्था में लगी हुई है। हवन पूजन पं विवेक महराज द्वारा दोपहर सम्पन्न कराया जावेगा। माता रानी का दरबार दिन रात 24 धंटे खुला रहेगा। रात्रि 7:30 बजे महाआरती तत्पश्चात प्रसादी वितरण होगा।


अन्य पोस्ट