रायपुर

हाईवा ड्राइवर और साथियों को लूटने वाले चार गिरफ्तार
12-Jun-2025 7:36 PM
हाईवा ड्राइवर और साथियों को लूटने वाले चार गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 जून। नवा रायपुर के सेक्टर 24 स्थित सीबीडी रेल्वे स्टेशन के पास हाईवा ड्राइवर को में लूटने वाले 4 युवक सोनू पटेल, अजय साहू, आकाश पासवान एवं लोकेश साहू गिरफ्तार कर लिए गए हैं। इनका एक साथी फरार है।

मुकेश साहू  ग्राम बेंद्री स्थित सिलके कंपनी में हाईवा ड्राइवर है। वह मंगलवार को हाईवा में मंदिर हसौद से पत्थर लोड कर कंपनी के क्रेसर प्लांट ग्राम बेंद्री नवा रायपुर रोड होते जा रहा था।  उसके साथ  हेल्फर विष्णु प्रजापति एवं  अभिषेक यादव, कृष्णा कुमार यादव भी थे। रात्रि लगभग 02:30 बजे सेक्टर 24 नवा रायपुर सीबीडी रेल्वे स्टेशन के पास पहुंचे थे, उसी समय पीछे से एक संफेद रंग की स्कार्पियो  हाईवा ट्रक के सामने  ला खड़ी कर दिया। हाईवा  को रोकते ही स्कार्पियों से 05 लडके उतरकर  हाईवा के सामने कांच को राड से तोड़ा।फिर  दरवाजा खोलकर उपर चढ मुकेश गाली गलौच करते हुए  गले में चाकू टिका कर उसका, हेल्फर विष्णु प्रजापति एवं साथी अभिषेक यादव व कृष्णा कुमार यादव के पर्स, नगदी ,02  मोबाईल फोन को लूटने के साथ ही उनके साथ मारपीट कर भाग गये। इस  रिपोर्ट पर राखी पुलिस ने  धारा 126, 324, 309(4), 310(2) बी.एन.एस. 25, 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर जांच शुरू की ।


अन्य पोस्ट