रायपुर

एक माह पहले सेंधमारी करने वाले दो गिरफ्तार, इनमें एक खरीदार दो अभी फरार
12-Jun-2025 7:35 PM
एक माह पहले सेंधमारी करने वाले दो गिरफ्तार, इनमें एक खरीदार दो अभी फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 जून। एक माह पहले सूने मकान का ताला तोडक़र जेवर चोरी करने वाले और उन्हें  खरीदने वाले को दो और फरार हैं।गिरफ्तार कर लिया है।      इनमें से एक पूर्व में भी चेनस्नेचिंग  में जेल जा चुका है था।

दुर्गा चौक गोवर्धन नगर खमतराई निवासी त्रिभुवन चौहान ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह  11 मई को अपने घर पर ताला बंद कर सपरिवार कुम्हारी दुर्ग गया था।  12 म?ई को  वापस आने पर देखा उसके घर का सामने का दरवाजा टूटा और अंदर सभी सामान बिखरा हुआ था।  आलमारी के लॉकर में रखी नगदी, जेवरात नहीं थे। चोरी की इस रिपोर्ट पर खमतराई पुलिस  धारा 331(4), 305, 317(2) दर्ज कर पड़ताल शुरू की।  इसी दौरान एक आरोपी सुन्दरू देवार उर्फ तोहीन की संलिप्तता की सूचना मिली। वह पूर्व में भी पर्स स्नेचिंग के मामले में जेल निरूद्ध रह चुका था। उसे पकड़ कड़ाई से पूछताछ में अपने अन्य 02 साथियों के साथ चोरी करना  स्वीकार किया। साथ ही जेवरात को खमतराई निवासी अशोक सोनी के पास बिक्री करना बताया।  अनुप सोनी की पतासाजी कर उसे पकडक़र पूछताछ करने पर अनुप सोनी द्वारा चोरी के जेवरातों को क्रय करना बताया गया। उनसे चोरी की 20 ग्राम सोने के जेवरात कीमत  2,00,000/- रूपये जप्त किया गया।


अन्य पोस्ट