रायपुर

2.66 करोड़ के 4 ठग गिरफ्तार
12-Jun-2025 7:32 PM
2.66 करोड़ के 4 ठग गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 जून। ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत शेयर ट्रेडिंग में अत्याधिक लाभ का झांसा देने वाले 4 ठग झारखंड, गुजरात, आंध्रप्रदेश से गिरफ्तार कर लिए गए हैं।

इन लोगों ने हेमंत कुमार जैन को काल कर  शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा के नाम से 2.66 करोड़ ठगे  थे। हेमंत की रिपोर्ट पर गुढियारी  पुलिस धारा 318(4), 3(5) दर्ज कर रेंज साइबर पुलिस की मदद से पड़ताल कर रही थी। इस दौरान पता चला कि सभी ठग के घटना के बाद  बदल कर निवास कर रहे थे।  इनकी पातसाजी में टीम झारखंड, गुजरात, आंध्रप्रदेश रवाना की गई थी। अहमदाबाद, हजारीबाग, ईस्ट गोदावरी और गांधीनगर में रेड कर पकड़ा । इनसे ठगी दस्तावेज, आधार कार्ड, कंप्यूटर, स्कैनर, प्रिंटर प्राप्त हुआ। इनमें शेख बाबा मास्टर ऑफ बिजनेश एडमिनिस्ट्रेशन और आरोपी प्रियांक ब्रह्मभट्ट इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में स्नातक तक पढ़ाई किया। नागेंद्र महतो और अशोक खैराती लाल ट्रांसपोर्ट तथा वेयर हाउस संचालन का कार्य करते थे। सभी अन्य साथी आरोपियों के माध्यम से एक दूसरे से जुड़े और कम समय में अधिक रकम कमाने के लिए साइबर फ्राड में संलिप्त हो गए। इनमें ठगी  की रकम से क्रय की गई ।


अन्य पोस्ट