रायपुर

मंगलवार को हुई बारिश के जिलेवार आंकड़े
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 जून। दक्षिण पश्चिम मानसून को आगे बढऩे के लिए 14 जून से अनुकूल परिस्थितियां बनने की संभावना है।एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी-उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश तट के ऊपर 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक द्रोणिका उत्तर पूर्व राजस्थान से मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ होते हुए पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।
एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश के ऊपर 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है।एक नया पश्चिमी विक्षोभ 58 डिग्री पूर्व और 30 डिग्री उत्तर में स्थित है। प्रदेश में कल 12 जून को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पडऩे ?और एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने तथा वज्रपात होने की संभावना है। इससे प्रदेश में अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट का दौर चलने की संभावना है।
इस बीच कल शाम की ही तरह बुधवार देर शाम भी तक राजधानी समेत आसपास और बस्तर के साथ बिलासपुर, जांजगीर चांपा, मुंगेली में 40-60 किमी की रफ्तार से आंधी ,गरज चमक के साथ वज्रपात और बारिश होने की जानकारी दी है।