रायपुर

इस बार जुमला सरकार, मोदी की ब्लैक एण्ड व्हाइट फोटो के साथ बुकलेट जारी
11-Jun-2025 6:21 PM
इस बार जुमला सरकार, मोदी की ब्लैक एण्ड व्हाइट फोटो के साथ बुकलेट जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 11 जून। प्रदेश भाजपा  मोदी सरकार के 11 वर्ष  की पूर्णता पर भाजपा संकल्प से सिद्धी अभियान शुरू किया है।  वहीं प्रदेश कांग्रेस ने विफलता पर बुकलेट जारी किया। इसमें पीएम मोदी की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो के साथ इसे इस बार जुमला सरकार नाम दिया है। इसे जारी करते हुए पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सरकार की बेरोजगारी, आतंकवाद समेत विभिन्न मुद्दों पर  नाकामी गिनाई।

 बैज ने कहा संकल्प से सिद्धि अभियान का आयोजन क्चछ्वक्क कर रही है मोदी सरकार की नाकाम उपलब्धि को लेकर जनता तक जा रही है केंद्र की सरकार जुमलों की सरकार चला रही है।  हर मोर्चे में केंद्र सरकार विफल रही है। मेक इन इंडिया को केंद्र सरकार ने नाम दिया।  पर यह नाम फेक इन इंडिया कार्यक्रम साबित हुआ। उन्होंने कहा 11 साल में कानून व्यवस्था पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है। मोदी जी को कुछ भक्त विश्वगुरु बताते हैं  लेकिन विश्वगुरु के राज में भारतीय नागरिकों को बेडिय़ों में बांधा जाता है। अमेरिका से बेडिय़ों में नागरिकों को भारत भेजा जाता है।

बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ की डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फेल है। 21 क्विंटल धान खरीदी में सरकार फेल है। सेंट्रल पुल में राज्य का चावल केंद्र सरकार नहीं खरीद रही। पूरे धान खुले में पड़े है, खुले बाजारों में बेच रही है। किसानों का इसमें नुकसान हो रहा है, सरकार कमीशन खा रही है। डीएपी, खाद, उर्वरकों की कमी पूरी नहीं कर पाई है। पेसा कानून का खुला उल्लंघन हो रहा है। बस्तर में प्रतिनिधियों को धमकाया जा रहा है। तेंदूपत्ता संग्रहण योजना को बंद कर दिया गया केंद्र सरकार बनने के बाद चहेते उद्योगपतियों को बेचा जा रहा है। छग के खनिज संसाधनों को निजी कंपनियों को बेचा जा रहा है।

बैज पर साय का पलटवार

संकल्प सिद्धि अभियान के विरोध और पीसीसी चीफ दीपक बैज की राजनीति पर सीएम विष्णुदेव साय ने पलटवार किया है। साय ने कहा कि कांग्रेसियों को झूठ बोलने में पीएचडी है। पीसीसी चीफ यह कहते हैं कि डेढ़ साल में प्रदेश में कुछ नहीं हुआ। जबकि प्रदेश का बच्चों को भी दिख रहा है कि क्या कुछ हुआ है।

एक सवाल के जवाब में कहा कि पिछले पांच साल में हुए ापले-घोटालों की जांच चल रही है। कोयला और शराब मामले पर कार्रवाई भी हुई है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि धांधली रोकने के लिए कोयला परमिट और शराब लाइसेंस में ऑनलाइन किया गया है। भ्रष्टाचार के रास्ते बंद करने में सफल रहे हैं।


अन्य पोस्ट