रायपुर

कर्मचारी विरोधी तबादला नीति-पेंशनर
11-Jun-2025 6:18 PM
कर्मचारी विरोधी तबादला नीति-पेंशनर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 11 जून। छत्तीसगढ़ राज्य में विभिन्न संगठनों में प्रमुख पदों पर काबिज रहे पूर्व कर्मचारी नेता क्रमश: वीरेन्द्र नामदेव, अनिल गोलहानी, पूरन सिंह पटेल, जे पी मिश्रा, प्रवीण कुमार त्रिवेदी, श्रीमती द्रौपदी यादव, टी पी सिंह, आदि ने जारी विज्ञप्ति में बताया है कि जिस ट्रांसफर नीति से  छत्तीसगढ़ सरकार ने कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों को मध्यप्रदेश के जमाने से चली आ रही तबादले से छूट के प्रावधान को हटा दिया और स्थानांतरण नीति के अनुसार  स्कूल शिक्षा, वन, आबकारी, परिवहन, गृह( पुलिस)विभाग, खनिज साधन विभाग,वाणिज्य कर, पंजीयन विभाग इसके अलावा स्वायत्तशासी, निगम, मंडल तथा आयोग में भी बैन यथावत बना रहेगा। इस प्रकार के अनोखा विचित्र कर्मचारी विरोधी तबादले से प्रतिबंध हटाने के आदेश के बाद भी इसको लेकर इसके लिए सरकार के प्रति आभार जताने का औचित्य समझ से बाहर है।


अन्य पोस्ट