रायपुर

भूपेश ने बदला था नाम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 जून। राजीव युवा उत्थान योजना अंतर्गत आगामी सत्र (जुलाई से दिसंबर 25) में बैंकिंग, रेलवे, एस?एससी, व्यापमं की से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आवेदन आमंत्रित हैं। इसके लिए
अजा जजा एवं ओबीसी वर्ग के स्नातक/ स्नातकोत्तर डिग्रीधारी अभ्यर्थियों से आवेदन कर सकते हैं। योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग कलेक्टोरेट में संपर्क किया जा सकता है। आवेदन पश्चात, प्रवेश परीक्षा के जरिए आवेदकों का चयन होता है। 6माह के प्रशिक्षण के दौरान अभ्यर्थियों को 1-1000 रुप?ए की शिष्यवृत्ति दी जाती है। इसके प्रशिक्षण केंद्र रायपुर में रविवि के अलावा बिलासपुर, कवर्धा नारायणपुर में भी है। जहां 50-100सीटर केंद्र संचालित है।
इनमें से 30, अजजा 50, ओबीसी के लिए 20 सीट आरक्षित है। वर्गवार 33त्न प्रतिशत सीट महिलाओं के लिए सुरक्षित रहती है। अभ्यर्थी छ.ग. का मूल निवासी हो, उपरोक्त जाति का स्थाई जाति प्रमाण पत्र धारक हो निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता (स्नातक / स्नातकोत्तर) रखता हो।न्यूनतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। पालक/अभिभावक की आय 3.00 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए एवं सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होना चाहिए।
बताया गया है कि यह योजना 2015 में शुरू की गई थी। तब उसका नाम युवा कैरियर निर्माण योजना 2015 था। 2018 में कांग्रेस सरकार आने के बाद भूपेश बघेल सरकार ने नाम बदलकर राजीव युवा उत्थान योजना कर दिया। जो अब तक उसी नाम से संचालित हो रही है। नई साय सरकार आने के बाद कुछ विभागों ने नेहरू- इंदिरा-राजीव गांधी के नाम की योजनाओं के नाम बदले लेकिन अजा जजा ओबीसी विभाग ने डेढ़ वर्ष बाद भी इस पर रूचि नहीं दिखाई और अब तक राजीव नाम से संचालित है।