रायपुर

नकटी विधायक कालोनी के विरोध में आए बृजमोहन, साय को पत्र
09-Jun-2025 7:03 PM
नकटी विधायक कालोनी के विरोध में आए बृजमोहन, साय को पत्र

लिखा-विकास जरूरी, लेकिन  ऐसा नहीं जो लोगों को बेघर कर दे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 जून। रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को एक पत्र लिखकर  ग्राम नकटी में प्रस्तावित विधायक कॉलोनी के निर्माण पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।

अग्रवाल ने कहा है कि रोक लगाना  ग्रामवासियों के हित में होगा। प्रस्तावित कालोनी बने रिक्त स्थान पर गरीबों का मकान तोडक़र नहीं। सांसद श्री अग्रवाल ने अपने पत्र में कहा है कि इस भूमि पर वर्षों से लगभग 80 से अधिक गरीब परिवार वर्षों से मकान बनाकर निवासरत हैं। इन परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत घर बनाए गए हैं, वहीं कई शासकीय भवन  सामुदायिक भवन आदि भी इसी भूमि पर स्थित हैं। ग्राम पंचायत एवं ग्रामसभा ने भी इस योजना पर रोक लगाने की बात की है। इस भूमि को इनके पूर्वजों द्वारा चारागाह हेतु सुरक्षित की गई  है यह गांव की साझा भूमि है, जिस पर कब्जाधारी ग्रामीण जन वर्तमान में ग्राम पंचायत की व्यवस्था के अनुसार निवास कर रहे हैं।

इस संवेदनशील मामले को देखते हुए पूर्व विधायक  देवजी पटेल ने भी सांसद  अग्रवाल से मुलाकात कर ग्रामवासियों की पीड़ा साझा की और ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि यह भूमि ग्रामीणों की जीविका और सम्मान से जुड़ी हुई है तथा यहां रह रहे अधिकांश लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन कर रहे हैं।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने शासन-प्रशासन से कहा है कि विकास आवश्यक है, लेकिन लोगों को बेघर कर के नहीं। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि प्रशासन को यथास्थिति बनाए रखने तथा कार्यवाही पर तत्काल रोक लगाने हेतु निर्देशित करे।


अन्य पोस्ट